नमस्कार दोस्तों हमने यहाँ पर Instagram Notes in Hindi, मजेदार इंस्टाग्राम नोट्स हिन्दी में शेयर किया है. आपको यहाँ पे Best Instagram Notes Hindi, Cool Instagram Notes मिल जाएंगे. आप यहाँ से अपने मन पसंद नोट्स को कॉपी करके आप इंस्टाग्राम नोट्स में पेस्ट करके लिख सकते है.
दोस्तों इंस्टाग्राम ने हाल में एक नया फीचर लॉन्च किया है. जिसका नाम Instagram Notes है. दोस्तों इंस्टाग्राम नोट्स एक पोस्ट तरह है. जिसमे आप 60 वर्ड का नोट्स लिख सकते है. जिसमे आप अपने मन के विचार, सुविचार, स्टेटस और शायरी आप जोभी लिखना चाहे आप लिख सकते है. आपको इंस्टाग्राम नोट्स लिखना नहीं आता है, तो आपको परेशान नहीं होना है.
दोस्तों आपको इंस्टाग्राम नोट्स लिखने में आईडिया नहीं है. और आप अपने इंस्टाग्राम नोट्स में एक अच्छा बेस्ट नोट्स लिखना चाहते है, तो आप सही जगह पर आये है. दोस्तों आपका स्वागत है HindiYaro ब्लॉग में. हमने यहाँ पर कुछ इंस्टाग्राम नोट्स को लिखकर आपके साथ शेयर किया है. जिसे पढ़कर आपको इंस्टाग्राम नोट्स लिखने में आईडिया मिल जाएंगी. और दोस्तों आप यहाँ से अपने पसंदीदा नोट्स को कॉपी करके आप अपने इंस्टाग्राम नोट्स में पेस्ट करके आप लिख सकते है.
Table of Contents
Instagram Notes in Hindi
जीवन दिन काटने के लिए नहीं, परंतु कुछ महान कार्य करने के लिए है।
वो नदी थी वापिस मुड़ी नहीं, मैं समन्दर था आगे बढ़ा नहीं।
ज्ञान से ज्यादा जरूरी है,आपकी अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा।
तेरी क्या औकात रुह मे बसने की, हम तो शायरी से लोगों की नस नस में बस जाते है।
Must Read Instagram Attitude Shayari
अगर आप कल गिर गए थे तो आज उठिये और आगे बढिये।
डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता, और उम्मीद बिना डर के !!
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख, मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकलकर देख।
कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी, हजारों अपने हैं मगर याद तुम ही आते हो।
जो हमारी कमिया बतलाता है, समझ लो वही लोग ही हमलोग को काबिल बनाता है !!
जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना, मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है।
ऐसा कौन व्यक्ति है, जिसमे कमी नहीं है, आसमान के पास भी तो जमीन नहीं है !!
जित का असली मजा तब आता है,जब आप कई बार हार चुके हो।
Instagram Notes ideas in Hind
काल का भी उस पर क्या आघात हो, जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर, तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
सफलता का मुख्य आधार, सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!
हिम्मत बढ़ानी हैं तो चुनौतियों को स्वीकार करों, सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी बस प्रयास करों।
Must Read Attitude Captions in Hindi
सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ, तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ़।
अपनी समस्याओं को भगवान से कहें, न कि सोशल मीडिया पर !!
तलब ये है कि मैं सर रखूँ तेरे सीने पर, और तमन्ना ये कि मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी।
बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है, बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है।
क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है जब वह, अपने आप को कमज़ोर और हारा हुआ पाता है।
बरसों हुए न तुम ने किया भूल कर भी याद, वादे की तरह हम भी फ़रामोश हो गए।
जिंदगी का खेल शतरंज से भी मज़ेदार निकला, मैं हारा भी तो अपनी हीं रानी से।
उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत, हम तो बस भरोसे पे बिक गए ।
Best Instagram Notes Hindi
हम अपने अंदाज में मस्त हैं, जरुरी नहीं की सबको पसंद आए !!
जलो मत हमे देखकर वरना राख हो जाओगे।
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ, मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूँ…
दुश्मन तो बहुत हैं पर वो कहतें हैं ना, शेर का शिकार कुत्तों से नही होता।
करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा, वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा।
सोच समझकर बात किया करो, मेरे हालात ख़राब हैं दिमाग नहीं !
छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ, कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी।
वो चाय ही क्या, जिसमे उबाल न हो, और वो दोस्त ही क्या, जिसमे बवाल ना हो।
मेरी नींद का किसी से चक्कर चल रहा है, सारी रात गायब रहती है।
तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है, के तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी, रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं।
मोहब्बत पाने की चाहत में कभी कभी जिंदगी, एक खिलौना बनकर रह जाती हैं।
Hindi Notes For Instagram
मेरे नसीब में नहीं, नसीब के आगे झुकूँगा नहीं,थका ज़रूर हूँ, लेकिन रुकूँगा नहीं।
पसंद आया तो दिल में, नही तो दिमाग में भी नही।
अगर साफ नीयत से मांगा जाये तो, इश्वर नसीब से बढकर देता है।
Look ही Attitude वाला है, दिल में कोई घमंड नहीं हमारे।
एक ही बात इन लकीरों में अच्छी है, धोका देती हैं मग़र रहती हाथों में ह़ी हैं।
अच्छा नही अजीब हूँ मै, बच्चा नही बद्तमीज हूँ मै।
किसी से दिल लग जाये वो प्रेम नही, किसी के बिना दिल न लगे वो प्रेम है।
मिट्टी का जिस्म ले के चले हो तो सोच लो, इस रास्ते में एक समंदर भी आएगा।
झुठा ही सही मुस्कुराते रहना जरुरी है, उदास देखकर लोग मजे बहुत लेते है।
जहा सफाई देनी पड़ जाए हर बार, वो रिश्ते कभी गहरे नहीं होते।
हाथों की लकीरों में तुम रहो या ना रहो, पर मेंरे दिल में तुम जिन्दगी भर रहोगे।
वक्त रहते वक्त दे दिया करो, क्या पता बाद मे वक्त ना रहे।
Cool Instagram Notes
अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।
दिल और दिमाग के टकराव में हमेशा दिल की सुनो।
मुश्किलें हमे तब दिखती हैं, जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता।
जीवन की शतरंज खेलते दो लोग हैं, खिलवाता कोई और ही है।
Attitude दिखाना मेरी एक बीमारी है, इसे ठीक करने के लिए ज़रूरत तुम्हारी है।
दिल तो हर किसी के पास होता हैँ, लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते।
Attitude होने से कुछ नही होता, Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले।
सफलता को सिर पर चढ़ने न दें, और असफलता को दिल मे उतरने न दें !!
मन का झुकना भी बहुत जरुरी है, सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते।
सफलता के लिए तेज चलना नही, बल्कि निरंतर चलते रहना जरूरी है।
यदी आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती।
खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का, मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी।
Note For Instagram in Hindi
माँ के चरणों से जीवन शुरू होता हैं, माँ से बढ़कर कोई दूसरा गुरू नहीं होता हैं।
आज अपने सपनो के लिए लड़ो, कल वही सपने तुम्हारे लिए लड़ेंगे।
माँ की दुआ वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है।
कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग, दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते।
उस सुख का त्याग कर देना चाहिये, जो किसी के दु:ख का कारण बनता है।
जिंदगी में अँधेरे पन से कभी मत घबराना, क्योंकि तारे अक्सर अँधेरे में ही चमकते हैं।
जब सफर मे अकेला चलना आ जाए तो, खुद से अच्छा हमसफर कोई नही होता।
दुनिया में मोहब्बत आज भी बरक़रार है, क्यूंकि एक तरफ़ा प्यार अब भी वफादार है।
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है, दिल करता है तुम्हे हर दिन रात तंग करते रहे।
एक लड़का उसी लड़की से सबसे ज़ादा डरता है जिससे वो प्यार करता है।
जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं,जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं।
एक मासूम सी दुवा आई है, लबों पर दोस्तों कोई कुछ भी करे पर मोहब्बत न करे।
Must Read
- Attitude Captions For Instagram
- Instagram Captions In Hindi
- Instagram Captions For Girls
- Love Instagram Captions in Hindi
- Motivational Quotes in Hindi